शिरडी साईं विवाद में कूदे रामदेव, बोले-भगवान नहीं थे बाबा

Tuesday, Nov 03, 2015 - 09:19 AM (IST)

नई दिल्ली: शिरडी साईं बाबा की पूजा को लेकर देशभर में चल रहे विवाद पर शंकराचार्य और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से विरोध किए जाने के बाद अब योग गुरु बाबा रामदेव ने भी इस पर टिप्पणी की है।

रामदेव ने कहा कि साईं एक महान व्यक्ति थे लेकिन वह भगवान नहीं थे। रांची में एक योग शिविर का आयोजन कर रहे बाबा रामदेव ने कहा कि साईं को लेकर जो विवाद चल रहा है उसमें लोग बिना वजह उलझ रहे हैं। साईं को भगवान का दर्जा देना गलत है।

Advertising