रामदेव ने NRC को ठहराया सही, कहा- घुसपैठियों को जल्द देश से निकालें बाहर

Thursday, Nov 21, 2019 - 11:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर देश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। योग गुरु बाबा रामदेव ने मोदी सरकार का समर्थन करते हुए एनआरसी को सही ठहराया। रामदेव ने कहा कि घुसपैठिए देश के लिए खतरा इन्हे यहां से निकाल देना चाहिए। 

बाबा रामदेव ने पांच दिनों के योग शिविर के तहत आयोजित संत सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एनआरसी पर राजनीति ठीक नहीं है, देश की सुरक्षा के लिए इसे जल्द से जल्द लागू कर दे​ना ​चाहिए। इससे पहले उन्होंने सरकार से गोहत्या पर पूर्ण पाबंदी लगाने और देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की भी मां की थी। 

दरअसल गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि एनआरसी के आधार पर नागरिकता की पहचान सुनिश्चित की जाएगी और इसे पूरे देश में लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म विशेष के लोगों को इसके कारण डरने की जरूरत नहीं है। यह एक प्रक्रिया है जिससे देश के सभी नागरिक एनआरसी लिस्ट में शामिल हो सकें। 

vasudha

Advertising