सिर कलम करने’ की टिप्पणी महज ओवैसी को जवाब था : रामदेव

Wednesday, Apr 27, 2016 - 11:15 AM (IST)

नई दिल्ली: योगगुरु रामदेव अपनी इस विवादास्पद टिप्पणी से पलटते दिखे कि वह ‘भारत माता की जय’ बोलने से इन्कार करने वाले लोगों का ‘सिर कलम’ कर देते और कहा कि वह महज ए.आई.एम.आई.एम. प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर जवाब दे रहे थे कि उनकी गर्दन पर चाकू भी रख दिया जाए तो भी वह यह नारा नहीं लगाएंगे।
 
रामदेव ने कहा कि इस्लाम या ईसाइयत जैसे मजहबों का अपमान करना उतनी ही ‘बेवकूफी भरा’ होगा जितना ओवैसी का बयान। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अहिंसा, सह-अस्तित्व और भाईचारे में विश्वास करता हूं। यह कहना गलत होगा कि भले ही मेरा सिर कलम कर दो लेकिन मैं कुरान या बाईबल का सम्मान नहीं करुंगा।’’
 

 

Advertising