पाकिस्तान में भी अपने प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं बाबा रामदेव

Monday, Sep 12, 2016 - 09:05 AM (IST)

नागपुर: योग गुरु रामदेव ने कहा कि पतंजलि समूह परिधान क्षेत्र में दस्तक देगा और ‘स्वदेशी जींस’ इस वर्ष के अंत या अगले वर्ष पेश किया जाएगा। बाबा रामदेव ने कहा, ‘‘युवाओं की तरफ से अच्छी मांग है इसीलिए पतंजलि ने विदेशी ब्रांड से टक्कर लेने के लिए स्वदेशी जींस पेश करने का फैसला किया है। समूह रोजमर्रा के उत्पादों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में संभावना तलाशने को तैयार है और भविष्य में पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान में भी दस्तक दे सकता है।’’

उन्होंने कहा कि हमने पहले ही नेपाल और बंगलादेश में इकाइयां लगाई हैं और हमारे उत्पाद पश्चिम एशिया पहुंच चुके हैं तथा सऊदी अरब समेत कुछ देशों में लोकप्रिय हुए हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी के उत्पाद कनाडा तक पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं, समूह अजरबैजान में भी दस्तक दे चुका है जहां 90 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है और एक प्रमुख उद्योगपति ने उनके उत्पादों में रुचि दिखाई है। 

Advertising