रमजान सीजफायर सफल, पहल से हो रहा है सुधार : DGP

Tuesday, May 22, 2018 - 08:05 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी) शीश पॉल वद्य ने मंगलवार को दावा किया कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा घोषित रमजान युद्धविराम सफल रहा है और घाटी में स्थिति को काबू रखने में मददगार साबित हुआ है। डी.जी.पी. ने ट्वीट कर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि रमजान युद्धविराम अब तक सफल रहा है। माननीय प्रधानमंत्री की पहल ने कानून और व्यवस्था में सामान्य सुधार में मदद की है। उनका दावा है कि इससे दक्षिण कश्मीर में स्थिति को आसान बनाने में मदद मिली है। इसके साथ ही ये उन परिवारों के लिए विश्वास निर्माण उपाय के रूप में कार्य कर रहा है जो अपने लडक़ों को घर वापस लौटते देखना चाहते हैं।


इससे पहले जम्मू-कश्मीर की सभी पार्टियों की बैठक में केंद्र सरकार से रमजान के पवित्र महीने और आने वाली अमरनाथ यात्रा के दौरान एकतरफा युद्धविराम की वकालत की थी। इसके बाद 16 मई को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में रमजान के पवित्र महीने के दौरान सशर्त युद्धविराम की घोषणा की। सरकार ने उम्मीद की है कि हर कोई इस पहल में सहयोग करे और मुस्लिम भाइयों और बहनों को रमजान को शांतिपूर्वक और बिना किसी कठिनाइयों का पालन करने में मदद करे। केंद्र ने सुरक्षा बलों से अगले तीस दिनों के दौरान इलाके में ऑपरेशन जारी नहीं करने के लिए कहा है। हालांकि दूसरी तरफ  पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। एलओसी पर वो लगातार गोलीबारी जारी रखे हुए है। 
 

Punjab Kesari

Advertising