रामविलास पासवान के निधन से बिगड़ेगा नीतीश कुमार का गणित, चिराग पासवान को होगा फायदा (VIDEO)

Saturday, Oct 10, 2020 - 10:19 AM (IST)

नई दिल्ली: बिहार के सबसे प्रमुख चेहरों में से एक केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गुरुवार को निधन हो गया। उनके पुत्र चिराग पासवान ने ट्वीट कर उनके देहांत की जानकारी दी। 74 वर्षीय रामविलास पासवान पिछले कुछ महीने से बीमार चल रहे थे और साकेत स्थित अस्पताल में भर्ती थे। उनके पास केन्द्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय था। आपको बता दें कि बिहार के विधानसभा चुनाव में कुछ दिन ही बचें हैं और उनके पुत्र चिराग पासवान ने सब कुछ दांव पर लगा दिया है ।

हाल ही में चिराग पासवान ने एनडीए से गठबंधन तोड़ दिया था और उनकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) विधान सभा की उन सभी सीटों से चुनाव लड़ रही है जहाँ उनका मुक़ाबला नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से है । ऐसे में रामविलास पासवान की मौत से बिहार के चुनाव काफी हद तक प्रभावित हो सकते हैं। कहा जा सकता है कि सबसे ज़्यादा असर जदयू को होगा। बिहार की जनता 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए 28 अक्टूबर, 3 और 7 अक्टूबर को मतदान करेगी। नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

Anil dev

Advertising