अयोध्या में 6 दिसंबर तक किया जाएगा राम मंदिर का शिलान्यास

Saturday, Nov 03, 2018 - 07:40 PM (IST)

नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने कहा कि 6 दिसंबर को अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। साध्वी ने कहा कि अयोध्या के अंदर हिंदुस्तान के हिंदुओं को बुलाया जाय और राम मंदिर निर्माण की घोषणा की जाए। राम मंदिर के लिए किसी की जरूरत नहीं है, यह काम खुद-ब-खुद हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि 6 दिसम्बर 1992 को ​बाबरी मस्जिद को विध्वंसित किया गया था।

बता दें सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर मामले की सुनवाई जनवरी तक के लिए टाल दी है जिसकी वजह से संतों में गुस्सा है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर विवाद का हल निकलने की अब कोई उम्मीद नहीं बची है।

महंत गिरि ने कहा कि मैं मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूं कि वे सामने आएं और कहें कि भगवान राम का जन्म वहीं पर हुआ था, इसलिए यहां मंदिर का निर्माण होना चाहिए । यह आस्था का विषय है। अगर, राम मंदिर का निर्माण अब नहीं हुआ तो कभी नहीं हो पाएगा। बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उसकी तरफ से कोई पहल नहीं की जा रही है।

shukdev

Advertising