राम मंदिर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिए 5 लाख, हीरा कारोबारी ने दिया 11 करोड़ रुपए का चंदा

Friday, Jan 15, 2021 - 01:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्म भूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के निर्माण के लिए पांच लाख रुपए का समर्पण निधि दिया है। राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें सबसे पहले दानी रामनाथ कोविंद बने। वहीं इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक लाख रुपए मंदिर के लिए दिए हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज और विश्व हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार समेत वीएचपी के बड़े नेताओं ने शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।

अहमदाबाद के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोढाकिया ने राम मंदिर निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपए का चंदा दिया है। गोंविदभाई ढोढाकिया RSS से भी जुड़े हुए हैं। बता दें कि राम मंदिर के निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद ने समर्पण निधि अभियान चलाया है जिसके तहत पांच लाख से ज्यादा गांवों में बारह करोड़ से ज्यादा परिवारों से संपर्क साधा जाएगा और उनसे चंदा मांगा जाएगा। यह अभियान 27 फरवरी तक चलाया जाएगा। दान के रूप में 10, 100 और 1000 रुपए के कूपन होंगे। 2000 रुपए से ज्यादा सहयोग करने वालो को रसीद दी जाएगी। लोगों दावार दिए गए चंदे से ही राम मंदिर का निर्माण होगा।

Seema Sharma

Advertising