राम राज्य रथ यात्रा पहुंची तमिलनाडु, राजनीतिक दलों ने किया विरोध

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 05:55 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राम मंदिर निर्माण को समर्थन जुटाने के लिए विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली जा रही राम रथ यात्रा तमिलनाडु पहुंच गई है। वहीं राजनीतिक दलों ने इस यात्रा का विरोध किया है। तमिलनाडु पुलिस ने कहा कि वीकेसी की थिरुमावलवन और एमएमके की जवाहिरल्ला समेत अन्य दलों ने इस यात्रा को रोकने के लिए तमिलनाडु सीमा पर रास्ता ब्लॉक किया है। इस दौरान कुथ कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिले में कोई घटना न हो, इसलिए इस यात्रा के न निकाले जाने के आदेश दिए थे। वहीं शहर में यात्रा मार्ग पर पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। बता दें कि पहले इस यात्रा का कई लोगों ने यात्रा का स्वागत किया था। लेकिन बाद में तनाव की स्थिति बन गई।

गौरतलब है कि राम रथ यात्रा 22 मार्च को रामेश्वरम से आगे बढ़ेगी और उसके अगले दिन तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी। जहां तूतीकोरिन, तुरुनेलवेली और कन्याकुमारी समेत अन्य जिलों में भी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News