राम मंदिर के ठीक नीचे 2000 फीट पर दबाया जाएगा एक टाइम कैप्सूल, खास है ऐसा करने की वजह (VIDEO)

Monday, Jul 27, 2020 - 02:20 PM (IST)

नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और अगस्त महीने में होने वाले भूमि पूजन को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार अब 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे और नींव की ईंट रखेंगे। लेकिन इस बीच चर्चा मंदिर पर नहीं बल्कि उसके नीचे रखे जाने वाली चीज पर तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि  राम मंदिर के हजारों फीट नीचे एक टाइम कैप्सूल दबाया जाएगा। ताकि भविष्य में मंदिर से जुड़े तथ्यों को लेकर कोई विवाद न रहे। इस कैप्सूल में मंदिर का इतिहास और इससे जुड़े तथ्यों के बारे में जानकारी होगी। आईए देखते हैं ये खास रिपोर्ट। 

Anil dev

Advertising