BJP नेता का बयान, पैसे के लिए लाइन में लगना देशभक्ति का टेस्ट

Tuesday, Nov 15, 2016 - 12:44 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में 500 और 1000 रुपए के नाेट बैन हाेने के बाद बैंकाें और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है। इस बीच, बीजेपी नेता राम माधव ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि मुश्किल वक्त में यह देशभक्ति का इम्तहान है। राम माधव ने ट्वीट में लिखा- 'इन दिनों हम यह सब (लंबी-लंबी लाइनें) बहुत देख रहे हैं, यह देशभक्ति का इम्तहान है, वरना सामान्य दिनों में तो हर कोई देशभक्त बनता है।'

देशभक्तों से मिलना तो..
इसके अलावा राम माधव ने एक टीवी चैनल के वीडियो को भी एक कमेंट के साथ रिट्वीट कर लिखा- 'देशभक्तों से मिलना चाहते हैं तो इसे देखें।' बता दें कि 8 नवंबर को नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद करने का एेलान किया था। इसके बाद गाेवा में दिए अपने भाषण में पीएम माेदी ने लोगों से यह अपील की थी कि वह उन्हें  50 दिन दें, उसके बाद यह दिक्कत दूर हो जाएगी। आपको हो रही परेशानी से मैं दुखी हूं और इसीलिए मैं इस स्थिति को कंट्रोल करने में लगा हुआ हूं।

Advertising