कठुआ में  राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर विभिन्न स्कूलों ने निकाली जागरूकता रैली

Wednesday, Nov 11, 2020 - 06:42 PM (IST)

कठुआ : राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर चक रिजू मिडिल स्कूल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल प्रमुख सुषमा अवतार की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा गांव में जागरूकता रैली भी निकाली। स्टाफ सदस्यों, स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों ने इस दिवस पर देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद को भी याद करते हुए उन्हें नमन किया। स्कूल प्रमुख सुषमा अवतार ने कहा कि इस दिवस पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम हर वर्ग को शिक्षा के अधिकार दिलाने को लेकर तत्पर रहेंगे और उन्हें जागरूक करेंगे। हर वर्ग को अपने बच्चों को इस अधिकार दिलाने से पीछे नहीं हटना चाहिए।  शिक्षा एक ऐसा हथियार है जो किसी से कोई भी छीन नहीं सकता। 

Monika Jamwal

Advertising