किसान नेता राकेश टिकैत बोले- सरकार नहीं सुन रही बात, इलाज करना होगा

Monday, Jun 21, 2021 - 06:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पिछले 7 महीनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा कि कहा कि सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है। सरकार का इलाज करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें अपना आंदोलन तेज करना होगा।

टिकैत ने कहा कि 26 तारीख को लोग हर राज्य में राज्यपाल या उपराज्यपाल के यहां जाएंगे। उनको ज्ञापन देंगे और मिलेंगे। करोना है तो 5-6 लोग जाएंगे। अगर सरकार नहीं सुन रही है तो राज्यपाल और राष्ट्रपति बड़े होते हैं। हम राज्यपाल के माध्यम से अपनी बात कहेंगे।

इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि भारत सरकार नए कृषि कानूनों से संबंधित प्रावधानों पर किसी भी किसान संगठन से और कभी भी बात करने को तैयार है... हम उनका स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से बात करने के लिए आधी रात को भी तैयार है।

Yaspal

Advertising