राकेश टिकैत सरकार से बातचीत के लिए तैयार, बोले- मैंने नहीं कहा कि कृषि कानूनों को लेकर जाएंगे UN

Saturday, Jul 10, 2021 - 12:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर केंद्र सरकार से बातचीत करने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि भारत सरकार बातचीत करना चाहती है तो हम तैयार हैं। इसके साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि  22 जुलाई से हमारे 200 लोग संसद के पास धरना देने जाएंगे। 

देश के रक्षा मंत्री का जन्मदिन आज, पीएम मोदी बोले- आपकी बुद्धिमत्ता का हर कोई मुरीद

किसान नेता ने बताया कि 22 तारीख से हमारा दिल्ली जाने का कार्यक्रम रहेगा। 22 जुलाई से संसद सत्र शुरू होगा।  राकेश टिकैत ने संयुक्त राष्ट्र में नए कृषि बिलों का मुद्दा उठाए जाने वाली बात पर कहा कि  मैंने ये नहीं कहा था कि कृषि क़ानूनों को लेकर संयुक्त राष्ट्र जाएंगे( हमने कहा था कि 26 जनवरी के घटना की निष्पक्ष जांच हो जाए. अगर यहां की एजेंसी जांच नहीं कर रही है तो क्या हम संयुक्त राष्ट्र में जाएं? 

लोगों की लापरवाही पड़ी भारी, भारत में काेरोना के मामलों में फिर आई तेजी

दरअसल केन्द्र के नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संसद के मानसून सत्र के दौरान रोजाना वहां प्रदर्शन करने को लेकर विस्तृत योजना बना रहे हैं। देश के 40 से ज्यादा किसान संघों के शीर्ष संगठन ने घोषणा की कि 19 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान करीब 200 किसान रोजाना केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

vasudha

Advertising