CBI विवाद से चर्चा में आए राकेश अस्थाना सहित 3 IPS अधिकारियों को शीर्ष वेतनमान, अब मिलेगी इतनी सैलरी

Monday, Mar 11, 2019 - 02:21 PM (IST)

नई दिल्ली: सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा से अपने विवाद को लेकर चर्चा में रहे नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के प्रमुख राकेश अस्थाना सहित तीन आईपीएस अधिकारियों को शीर्ष वेतनमान दिया गया है। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश से यह जानकारी मिली है।

मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी अस्थाना और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के प्रमुख वाई सी मोदी को 2.25 लाख रुपए का शीर्ष वेतनमान दिया गया है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक एस एस देसवाल को भी शीर्ष वेतनमान दिया गया है। तीनों 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

Seema Sharma

Advertising