जयपुर: राज्यवर्धन राठौड़ के नामांकन में शामिल हुए बाबा रामदेव, दफ्तर में ही करने लगे प्राणायाम

Tuesday, Apr 16, 2019 - 03:20 PM (IST)

जयपुरः केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहे। बाबा रामदेव ने राज्यवर्धन के नामांकन से समय रिटर्निंग अफसर के कमरे में ही प्राणायाम करना शुरू कर दिया। इस पर दफ्तर का माहौल हल्की-फुल्की हंसी में बदल गया। नामांकन के बाद बाबा रामदेव ने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व हिमालय जैसा है जबकि बाकी सब बौने हैं।

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने नामांकन से पहले मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। इस दौरान उनके साथ खेल जगत की कई हस्तियां भी मौजूद रहीं। जानकारी के मुताबिक कॉमनवेल्थ गेम्स स्वर्ण पदक विजेता, रेसलर योगेश्वर दत्त, प्रथम भारतीय महिला पैरा ओलंपिक रजत पदक विजेता (शॉट पुट) दीपा मलिक, अर्जुन अवार्ड विजेता कबड्डी खिलाड़ी मंजीत चिल्लर और कबड्डी प्रीमियर लीग के स्टार खिलाड़ी पवन शेरावत राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के नामांकन के समय साथ रहे। बता दें कि राठौड़ का मुकाबला कांग्रेस की प्रत्याशी एथलीट कृष्णा पूनिया के साथ है। इस बार जयपुर का मुकाबला काफी रोचक है।

Seema Sharma

Advertising