राज्यसभा का पहला चरण कल होगा खत्म, 13 फरवरी को नहीं चलेगी सदन

Thursday, Feb 11, 2021 - 03:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राज्यसभा की बैठक अब शनिवार को नहीं होगी तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को ही उच्च सदन में बजट पर चर्चा का जवाब देंगी। सभापति एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को यह घोषणा की। सभापति ने उच्च सदन में बजट चर्चा के दौरान घोषणा की कि आज सुबह कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई थी। बजट पर चर्चा और जवाब कल तक पूरा हो जाएगा। सत्र शनिवार को नहीं चलेगा।'' उन्होंने कहा कि कल कोई गैर सरकारी कामकाज नहीं होगा। नायडू ने कहा कि आज सभा की बैठक 3 बजे तक चलेगी। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री का जवाब कल होगा जिसका समय बाद में बताया जाएग।

 

बता दें कि बजट सत्र से पहले कहा गया था कि इसका पहला चरण 29 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा लेकिन अब शनिवार को राज्यसभा की बैठक नहीं होगी लेकिन अब तय किया गया है कि दोनों सदनों की शनिवार को बैठक के बाद वर्तमान सत्र का पहला चरण संपन्न हो जाएगा। सभापति की इस घोषणा के बाद उच्च सदन में बजट सत्र का पहला चरण अब शुक्रवार को ही संपन्न हो जाएगा। बजट सत्र का दूसरा चरण 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलने का कार्यक्रम है।

Seema Sharma

Advertising