राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Wednesday, Jan 09, 2019 - 11:33 PM (IST)

नई दिल्लीः सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 फीसदी आरक्षण देने वाले 124वें संविधान संशोधन विधेयक को पारित करने के साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार देर रात अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

लोकसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार को ही समाप्त हो गया था और आज राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चिकाल के लिए स्थगित होने के साथ ही संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त हो गया।

11 दिसंबर से शुरू हुए शीतकालीन सत्र की एक दिन अवधि बढ़ाई गई और इस दौरान 10 घंटे तक संविधान संशोधन विधेयक पर चर्चा कर इसे पारित किया गया। राज्यसभा के 247वें सत्र में केवल दो दिन कामकाज हुआ और लोकसभा से पारित तीन तलाक विधेयक पेश नहीं किया जा सका।

उप सभापति हरिवंश से अनिश्चकालीन स्थगन की घोषणा करते हुये कहा कि इस सत्र में 27 घंटे कामकाज हुआ जबकि 78 घंटे बर्वाद हो गये। इस सत्र में चार विधेयक पारित किये गये और पांच विधेयक पेश किये गये। चार विधेयक वापस लिये गये। इस सत्र में दोनों सदनों में विभिन्न मुद्दो पर जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पारित हो गया था लेकिन राज्यसभा में विपक्ष के विरोध के कारण यह पेश भी नहीं हो सका।

Yaspal

Advertising