निलंबन के खिलाफ धरना दे रहे सांसद मच्छरों से परेशान, संसद परिसर में मच्छरदानी लगाकर काटी रात

Friday, Jul 29, 2022 - 04:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राज्यसभा के निलंबित सदस्य और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने संसद भवन के प्रवेश द्वार के पास धरना स्थल पर रात बिताई। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सभा सदस्य डेरेक ओ. ब्रायन ने भी रात धरना स्थल पर ही बितानी पड़ी।

संसद भवन में गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठे सांसदों ने दिन तो काट लिया लेकिन रात में माननीयों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। खुले में धरना दे रहे सांसदों को मच्छरों से काफी परेशानी हुई। धरना दे रहे सांसदों को मच्छरदानी लगाकर सोना पड़ा। 

 तृणमूल की डोला सेन और मौसम नूर आधी रात तक वहां मौजूद रहीं। संसद के दोनों सदनों में 24 सांसदों के निलंबन के विरोध में विपक्षी दल संसद परिसर में बुधवार से धरने पर बैठे हैं। विरोध-प्रदर्शन में सांसद बारी-बारी हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच बृहस्पतिवार को तीन और सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। विपक्षी दल संसद में महंगाई पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। 
 

Anil dev

Advertising