राज्यसभा चुनावः कांग्रेस ने जारी किया व्हिप, सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने को कहा

Friday, Mar 23, 2018 - 11:03 AM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने राज्यसभा के अपने सभी सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी करते हुए कहा है कि वह आज पूर्वाह्न 11 बजे पूरी ताकत के साथ सदन में उपस्थित होकर पार्टी के रूख का समर्थन करें। सूत्रों के अनुसार, विपक्षी कांग्रेस ने कुछ ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरना चाहती है, इसलिए सांसदों को व्हिप जारी किया गया है। यह व्हिप गुरुवार रात जारी किया गया।

कांग्रेस पीएनबी घोटाला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अधिनियम मसले पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश एवं इराक में 39 भारतीयों की मौत का मुद्दा जोर-शोर से उठा रही है। इराक में भारतीयों की मौत पर सदन को कथित रूप से ‘‘गुमराह’’ करने के मामले में कांग्रेस के कुछ सांसदों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव के लिए भी नोटिस दिया है।

Punjab Kesari

Advertising