राज्यसभा चुनाव: येचुरी को कांग्रेस का सहारा(Exclusive)

Friday, Jul 14, 2017 - 07:04 PM (IST)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव और एक सीट पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। हालांकि ये चुनाव इतना अहम नहीं है लेकिन स्मृति इरानी और सीताराम येचुरी और अहमद पटेल की सीटें खाली होने के कारण ये चुनाव दिलचस्प बन गया है। गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटें 18 अगस्त को खाली हो रही हैं। इनमें स्मृति इरानी के इलावा अहमद पटेल और दिलीप भाई पांड्या की सीटें शामिल हैं। गुजरात विधानसभा की दलिय स्थिती के हिसाब से कांग्रेस अहमद पटेल की सीट आराम से बचा लेगी। जबकि भाजपा को भी गुजरात में कोई नुकसान होता नजर नहीं आ रहा। लेकिन सबकी नजरें पश्चिम बंगाल से खाली हो रही सीता राम येचुरी की सीट पर लगी है क्योंकि पश्चिम बंगाल विधानसभा में लेफ्ट के पास इतनी सीटें नहीं है कि वे येचुरी सीट बचा सके। येचुरी को सीट बचाने के लिए कांग्रेस का सहारा लेना पड़ेगा। लिहाजा ये चुनाव और ज्यादा अहम हो गया है क्योंकि यदि कांग्रेस येचुरी को समर्थन देकर राज्यसभा में भेजेगी तो इससे 2019 की सियासत के संकेत भी मिल जाएंगे। 

कौन-कौन हो रहा है रिटायर्ड
पश्चिम बंगाल:  डेरेक ओ ब्रायन, देबब्रत बंदोपाध्याय, प्रदीप भट्टाचार्य, सीताराम येचुरी, सुखेंदुशेखर राय और डोला सेन। 
गुजरात: स्मृति इरानी के इलावा अहमद पटेल और दिलीप भाई पांड्या।
मध्यप्रदेश: अनिल माधव दवे के निधन के बाद खाली हुई सीट पर उप चुनाव।

गुजरात की दलिय स्थिती
कुल सीटें-182
भजापा-115
कांग्रेस-61
अन्य-6

पश्चिम बंगाल की दलिय स्थिती
कुल सीटें-294
एआईटीएमसी-211
सीपीएम-26 
कांग्रेस-44 
भाजपा-3
सीपीआई-1
अन्य-9

चुनाव कार्यक्रम
इन सीटों के लिए चुनाव की 21 जुलाई को अधिसूचना जारी होते ही नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई होगी, जबकि 29 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई होगी। जबकि 8 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। आयोग ने 11 अगस्त तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य तय किया है।

Advertising