राज्यसभा चुनाव मामला: अहमद पटेल ने अदालत को सौंपी 43 गवाहों की सूची

Tuesday, Jan 22, 2019 - 10:55 PM (IST)

अहमदाबाद: कांग्रेस नेता अहमद पटेल के वकील ने मंगलवार को गुजरात में 2017 में हुए राज्यसभा चुनाव में अपने निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका में 43 लोगों से गवाह के तौर पर पूछताछ के लिए सूची सौंपी है।

पटेल के वकील पी एस चंपानेरी ने गुजरात उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी की अदालत में यह सूची सौंपी जिसमें करीब आधा दर्जन विधायकों के भी नाम हैं। सूची में तत्कालीन कांग्रेस विधायकों का भी नाम है जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार बलवंतसिंह राजपूत के लिए मतदान किया।

इसके साथ ही तत्कालीन मुख्य निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों और मतगणना एजेंट के नाम भी सूची में शामिल हैं। उच्च न्यायालय ने मंगलवार को याचिकाकर्ता राजपूत को भी निर्देश दिया कि वे पटेल के निर्वाचन को चुनौती देने वाली अपनी याचिका के समर्थन में साक्ष्यों की सूची सौंपें।           
    

 

Pardeep

Advertising