बजट सत्र के मद्देनजर राज्यसभा के सभापति ने शुक्रवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक

Tuesday, Jan 28, 2020 - 06:42 PM (IST)

नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने आगामी शुक्रवार (31 जनवरी) को शुरु हो रहे संसद के बजट सत्र के मद्देनजर उच्च सदन में सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बैठक की पुष्टि करते हुए बताया कि नायडू ने 31 अगस्त को शाम साढ़े चार बजे उपराष्ट्रपति भवन में सभी दलों के नेताओं की बैठक आहूत की है। उन्होंने बताया कि यह बैठक बजट सत्र के दौरान उच्च सदन की बैठकों को सुचारु बनाने पर विचार विमर्श के लिए बुलाई गई है।

उल्लेखनीय है कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से ही शुरू हो रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निचले सदन में सभी दलों के नेताओं की 30 जनवरी को शाम साढ़े छह बजे बैठक बुलाई है। सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक चलेगा और इस दौरान एक फरवरी को वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किया जाएगा। इस सत्र का दूसरा चरण दो मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगा।

shukdev

Advertising