बजट सत्र पर कोरोना का असर, अलग-अलग समय पर चलेगी राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही

Monday, Jan 24, 2022 - 10:58 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण इस बार बजट सत्र के लिए फिर से राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही अलग अलग समय में होगी। लोकसभा के आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, बजट सत्र के लिए लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे से रात नौ बजे तक चलेगी। राज्यसभा की कार्यवाही सुबह नौ बजे से शुरू होगी। यही नहीं कोविड-19 दिशा निर्देश दो फरवरी से लागू होगा।

राष्ट्रपति का अभिभाषण 31 जनवरी को होगा जबकि पहली फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। कुछ दिन पहले राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दोनों सदनों के महासचिवों को कोरोना महामारी के बीच आगामी बजट सत्र के सुरक्षित संचालन के लिए प्रभावी उपाय सुझाने का निर्देश जारी किए थे। लाला लाजपत राय की जयंती पर 28 जनवरी को संसद के केन्द्रीय कक्ष में विशेष कार्यक्रम होगा।

Yaspal

Advertising