कोविड19 को मात देने को तैयार राजोरी: दो सौ बैड वाले अस्पताल काम जोरों पर

Tuesday, Nov 10, 2020 - 01:32 PM (IST)

राजोरी: कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन अपनी सतर्कता में थोड़ी भी कोताही बरतने को तैयार नहीं है। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने राजोरी में इसी सिलसिले में दो सौ बैड क्षमता वाला अस्पताल का काम जोरों से पूरा करने मे मशनीरी तेज कर दी है। जिला अस्पताल परिसर के भीतर ही इस काम को पूरा किया जा रहा है। अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डा याकूब न बताया कि जिला हास्पिटल में 300 बिस्तरों की क्षमता है और अब इसे बढ़ाकर इसमें 200 बैड की क्षमता को अधिक किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि जिले में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये यह काम किया जा रहा है। डा याकूब के अनुसार इससे मरीजों को परेशानी नहीं होगी। उन्हें बाहर भी नहीं जाना होगा। उन्होंने कहा कि पैरामैडिक स्टाफ को भी सुविधा रहेगी। डा याकूब ने कहा कि अस्पताल में होस्अल भी बनाया जा रहा है। एमबीबीएस करने वाले छात्रों को इससे सुविधा मिलेगी। यहकाम पीडब्लयूडी विभाग करवा रहा है।  

Monika Jamwal

Advertising