पुलवामा हमले के दुख में होली नहीं मनायेंगे राजनाथ

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 08:49 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आत्मघाती आतंकवादी हमले के दुख में वह इस बार होली नहीं मनायेंगे। पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। यह आत्मघाती हमला आतंकवादी 20 वर्षीय आदिल अहमद डार ने किया था। वह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के गुंडीबाग गांव का निवासी और आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य था।

सिंह ने 2017 में सीआरपीएफ के नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में 25 जवानों के शहीद होने पर भी रंगों और भाई चारे के त्यौहार होली नहीं मनाई थी।  इस बीच, गुरुग्राम में सीआरपीएफ के 80वें स्थापना दिवस के मौके पर बल के महानिदेशक आर. आर. भटनागर ने अपने संबोधन में कहा कि पुलवामा के शहीदों की याद में सीआरपीएफ आधिकारिक रूप से होली नहीं मनायेगा।

उन्होंने मंगलवार को कहा कि 2018 के दौरान सीआरपीएफ ने 210 आतंकवादियों को ठिकाने लगाया है। महानिदेशक ने कहा कि वामपंथी और नक्सलवाद उग्रवाद ने 40 प्रतिशत की कमी आयी है और देश का कुछ हिस्सा ही अब इससे प्रभावित है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News