लड़की की पिटाई वाले वीडियो पर राजनाथ सिंह सख्त, एक फोन पर आरोपी अरेस्ट

Friday, Sep 14, 2018 - 04:26 PM (IST)

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर दिल्ली की एक युवती की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद केंद्र सरकार ने भी इस पर संज्ञान लिया। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के कड़े निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी रोहित तोमर को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि एक लड़की को एक युवक द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का एक वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। मैंने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से फ़ोन पर इस बारे में बात की है और इस पर उचित कारवाई करने के लिए कहा है। वहीं, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया कि वीडियो 2 सितंबर का है और यह उत्तम नगर के एक बीपीओ में बनाया गया था। यह ऑफिस आरोपी युवक रोहित के दोस्त का है, जहां वो पिछले 20 दिन से लगातार आ रहा था।

रोहित पीड़ित लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती ने इनकार कर दिया। इस पर युवक भड़क गया और उसने अपना गुस्सा लड़की पर उतार दिया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक बड़ी बेरहमी से लड़की को लात, घूंसे और थप्पड़ मार रहा है। लड़की के बार-बार माफी मांगने पर भी युवक उसे लगातार पीटता रहा। लड़की ने बताया कि उसने पुलिस में इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। अब वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई है। आरोपी लड़के का पिता दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर है।

Seema Sharma

Advertising