संसद में भी देवरिया कांड की गूंज, राजनाथ बोले- नहीं बख्शे जाएंगे दोषी

Tuesday, Aug 07, 2018 - 06:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के देवरिया तथा बिहार में मुजफ्फरपुर के बाल संरक्षण गृहों में बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर संसद में जोरदार हंगामा हुआ। लोकसभा से समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, तृणमूल कांग्रेस तथा बीजू जनता दल के सदस्यों के बहिगर्मन के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को आश्वास्त किया कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी और सभी राज्यों में बाल गृहों में सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा। 


योगी सरकार ने की तुरंत कार्रवाई 
गृहमंत्री ने लोकसभा में शून्यकाल में समाजवादी पार्टी के धर्मेद्र यादव द्वारा यह मामला उठाने पर सदन को बताया कि यह घटना सही है और उत्तर प्रदेश सरकार ने इस घटना के सामने आने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए बाल संरक्षण गृह की संचालिका तथा उसके पति को गिरफ्तार कर दिया है और मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। सिंह ने कहा कि इस घटना की जांच का कार्य अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारियों को सौंपी गयी है और उनसे इसकी रिपोर्ट शीघ्र मांगी गया है। 


राज्य सुनिश्चित करें बाल गृहों की सुरक्षा
राजनाथ सिंह ने बताया कि जिला योजना अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और देवरिया के जिला अधिकारी को हटाया गया है। उन्होंने कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गृहमंत्री ने कहा कि किसी राज्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से सभी राज्यों को आवश्यक कदम उठाने के लिए परामर्श भेजा जा रहा है। 

सपा ने किया बहिष्कार
राजनाथ के बयान के बाद सपा, कांग्रेस, बीजद, तृणमूल कांग्रेस तथा राजद ने सदन से बहिर्गमन कर दिया। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि यह मामला अत्यधिक संवेदनशील है और इस तरह की घटनाएं सचमुच बहुत चिंताजनक हैं। उन्होंने सभी सदस्यों को अपने अपने क्षेत्रों में इस तरह की घटनाओं के प्रति सचेत रहने का आग्रह किया और कहा कि बाल संरक्षण गृहों की इन घटनाओं से पूरा सदन चिंति​त है। 

vasudha

Advertising