रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जाएंगे ब्रिटेन की यात्रा पर, द्विपक्षीय रक्षा समेत इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

Wednesday, Jun 22, 2022 - 11:35 PM (IST)

नई दिल्लीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अगले महीने के प्रथम सप्ताह में ब्रिटेन की यात्रा करने वाले हैं। उनकी यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा एवं सैन्य संबंधों को मजबूत करना और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करना है। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले लोगों ने बुधवार को यह बताया। 

उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान सिंह के अपने ब्रिटिश समकक्ष बेन वालेस के साथ व्यापक वार्ता करने का कार्यक्रम है, जिसमें रक्षा विनिर्माण क्षेत्र सहित संपूर्ण रक्षा एवं रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन एक नई और विस्तारित भारत-ब्रिटेन रक्षा साझेदारी पर सहमत हुए थे। 

Pardeep

Advertising