'अगर आप भविष्य देखना चाहते हैं, तो भारत आएं...', अमेरिका में बोले Rajnath Singh

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 03:31 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रवासी भारतीयों से भारत के लिए दूत के रूप में काम करने की अपील की है। अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर आए राजनाथ सिंह ने यह बयान तब दिया जब ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी’ के अध्यक्ष डॉ. अदापा प्रसाद और अन्य नेताओं ने उनसे मुलाकात की।

प्रवासी भारतीयों के इस प्रतिनिधिमंडल में ‘सिख्स ऑफ अमेरिका’ के चेयरमैन जेसी सिंह और अध्यक्ष कंवलजीत सिंह सोनी शामिल थे। इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी के हवाले से कहा कि, “अगर आप भविष्य देखना चाहते हैं, तो भारत आएं; अगर आप भविष्य को महसूस करना चाहते हैं, तो भारत आएं; और अगर आप भविष्य के लिए काम करना चाहते हैं, तो भारत आएं।''

राजनाथ सिंह ने भारत के तीव्र विकास और प्रगति की तारीफ की और प्रवासी भारतीयों से भारत की वैश्विक छवि को बढ़ाने में मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय भारत के सकारात्मक बदलाव को दुनिया के सामने लाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

डॉ. अदापा प्रसाद ने राजनाथ सिंह की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिकी-भारतीय संबंधों और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करने में प्रवासी भारतीयों की भूमिका पर चर्चा की। जेसी सिंह ने सिख समुदाय से जुड़े मुद्दों को सुलझाने में सहायता के लिए रक्षा मंत्री का धन्यवाद किया। कंवलजीत सिंह सोनी ने भी उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। रक्षा मंत्री के सम्मान में भारतीय दूतावास द्वारा एक सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न जातीय और राष्ट्रीय संगठनों के नेता शामिल हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News