EC पर राहुल गांधी के आरोपों को लेकर भड़के राजनाथ सिंह, कहा - 'अगर आपके पास एटम बम है तो फोड़ें'

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 06:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार (2 अगस्त, 2025) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर तीखा पलटवार किया जिसमें उन्होंने निर्वाचन आयोग पर वोट चोरी में शामिल होने का आरोप लगाया था। राहुल गांधी ने दावा किया था कि उनके पास ऐसा पुख्ता सबूत है जो “एटम बम” की तरह है और उसके सामने आने पर आयोग को “कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी।”

पटना में एक मीडिया संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने राहुल गांधी के बयान को गैरजिम्मेदाराना बताया और कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं पर इस तरह के हमले स्वीकार्य नहीं हैं।

“अगर एटम बम है तो फोड़िए, खुद दूर रहिए”: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा, “राहुल गांधी कहते हैं कि उनके पास एटम बम है। अगर ऐसा है, तो उसे तुरंत फोड़ देना चाहिए। लेकिन उन्हें ये जरूर सुनिश्चित करना चाहिए कि वह खुद उस धमाके से दूर रहें।” उन्होंने कहा कि देश को राहुल गांधी के पुराने बयान आज भी याद हैं। “कभी उन्होंने कहा था कि संसद में वे कुछ बोलेंगे तो भूकंप आ जाएगा, लेकिन जब उन्होंने बोला तो कुछ भी असर नहीं हुआ। अब वे निर्वाचन आयोग जैसी निष्पक्ष और प्रतिष्ठित संस्था पर सवाल उठा रहे हैं, जो पूरी दुनिया में अपनी ईमानदारी और निष्पक्षता के लिए जानी जाती है।”

रक्षा मंत्री ने साफ कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराए जाएंगे। उन्होंने विपक्ष को चेताया कि “किसी संवैधानिक संस्था के बारे में इस तरह की निम्न स्तर की बयानबाजी विपक्ष के नेता को शोभा नहीं देती।” राजनाथ सिंह ने कहा कि चुनावों को लेकर सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं ताकि जनता को निष्पक्ष माहौल में अपने मताधिकार का उपयोग करने का मौका मिल सके।

1975 में हुई थी लोकतंत्र की हत्या 
राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में बिहार की सियासत पर भी बात की। उन्होंने कहा, “राज्य इस समय एक चौराहे पर खड़ा है। एक रास्ता (NDA के तहत) प्रगति की ओर ले जाता है, जबकि दूसरा (INDIA गठबंधन के तहत) उसे अराजकता और जातीय संघर्ष के पुराने दौर में ले जाएगा।” रक्षा मंत्री ने 1975 में लगाए गए आपातकाल का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को अपनी पार्टी के इतिहास को नहीं भूलना चाहिए। वही कांग्रेस है जिसने 1975 में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की थी।”

राजनाथ सिंह ने नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ाया है। “कभी ‘द इकोनॉमिस्ट’ जैसी अंतरराष्ट्रीय पत्रिका बिहार को पिछड़ा राज्य कहती थी, लेकिन अब वही पत्रिका इसके बदलाव का उदाहरण देती है।” उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने कानून-व्यवस्था, बुनियादी ढांचे और सामाजिक विकास के क्षेत्रों में नए मानक स्थापित किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News