रक्षा मंत्री बनने के बाद आज पहली बार नौसेना कमान के दौरे पर पहुंचे राजनाथ सिंह

Saturday, Jun 29, 2019 - 06:35 PM (IST)

नेशनल डेस्कः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्वी नौसेना कमान के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को विशाखापत्तनम पहुंचे हैं। इस दौरान उन्हें आईएनएस डीगा के आगमन पर रक्षा मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बता दें कि सिंह नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह के साथ नौसेना बलों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा करेंगे। पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) द्वारा आयोजित किए जा रहे एक कार्यक्रम में वह हिस्सा लेंगे।

पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) द्वारा शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में शीर्ष राजनेता हिस्सा लेंगे। जानकारी के मुताबिक, राजनाथ सिंह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के साथ पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

बता दें, रक्षा मंत्री बनने के बाद राजनाथ सिंह ने सबसे पहले सियाचिन का दौरा किया था। जहां, उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि हमारे जवानों ने सियाचिन ग्लेशियर पर अदम्य साहस दिखाया।
 

Yaspal

Advertising