राजनाथ सिंह से मिले NDA के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कोविंद

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्ली: राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। गृहमंत्री ने कोविंद को उनके नामांकन पर बधाई दी। रालनाथ ने ट्वीट किया, रामनाथ कोविंद जी से मुलाकात की। भारत के राष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार के तौर पर उनके नामांकन पर मैंने उन्हें शुभकामनाएं दीं। कल भाजपा ने सुर्खियों से आमतौर पर दूर रहने वाले 71 वर्षीय दलित नेता और दो बार राज्यसभा से भाजपा के सांसद रहे कोविंद के नाम की राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषणा की थी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पांच साल का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो रहा है।  


रामनाथ क्यों हैं बीजेपी की पहली पसंदः-

1) रामनाथ कोविंद भाजपा के नेशनल स्पोक्सपर्सन भी रह चुके हैं। 
2) दलित समाज से आने वाले रामनाथ कोविंद यूपी कानपुर में रहने वाले हैं और 12 साल तक राज्यसभा सांसद रहें हैं। 
3) रामनाथ कोविंद के अटल बिहारी वाजपेयी के साथ अच्छे संबंध थे और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उनके बेहतर रिश्ते हैं। 
4) संघ से भी रामनाथ के अच्छे रिश्ते हैं। यानि भाजपा ने ऐसा नाम आगे किया है जिससे संघ को किसी तरह की नाराजगी नहीं होगी। 
5) रामनाथ कोविंद साफ सुथरी छवि के राजनेता रहे हैं और इनकी छवि हमेशा से धर्मनिरपेक्ष रही है। 
6) विपक्ष के कई नेताओं से राम नाथ कोविंद के अच्छे संबंध भी हैं। लिहाजा कोविंद के नाम का विरोध करना कांग्रेस के लिए भी आसान नहीं होगा। 
7) PM मोदी उत्तरप्रेदश से सांसद है और लोकसभा चुनाव में यूपी ने भाजपा को दिल खोलकर सीटें दी थी। ऐसे में अगला राष्ट्रपति यूपी से होगा तो देश के सबसे बड़े राज्य में अच्छा संदेश जाएगा। 
8) ऐसी बहुत कम संभावना है कि उनके नाम का विरोध सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती करें। 
9) PM मोदी हमेशा से दलितों के विकास की बात करते रहे हैं। इससे शायद नीतीश, लालू का साथ मिल जाए। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News