गणतंत्र दिवस से पहले राजनाथ सिंह ने की दिल्ली की सुरक्षा की समीक्षा

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2016 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस से पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस प्रमुख और खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय राजधानी की सुरक्षा स्थिति की आज समीक्षा की।  

 

भव्य राजपथ पर आयोजित किए जाने वाले इस प्रमुख समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों, वरिष्ठ असैन्य एवं रक्षा अधिकारी मौजूद रहेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा आेलांद होंगे।  

 

दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी और अन्य अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में की जाने वाली जमीन से लेकर आसमान तक की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में गृहमंत्री को विस्तृत प्रस्तुति दी।  

 

पठानकोट आतंकी हमलों के बाद पहले ही दिल्ली को हाईअलर्ट पर रखा जा चुका है क्योंकि एेसी खुफिया सूचनाएं हैं कि कम से कम दो आतंकी दिल्ली में घुस चुके हैंं।  एक सूत्र ने कहा, ‘‘गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में उच्चतम सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News