जापान में F-15 लड़ाकू विमान पर सवार हुए राजनाथ सिंह, जानी फाइटर की खासियत

Tuesday, Sep 03, 2019 - 03:30 PM (IST)

टोक्यो: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को जापान स्‍थित एयरबेस हमामत्‍सु का दौरा किया। इस दौरान वे F-15 लड़ाकू विमान व कावासाकी ट्रेनर प्‍लेन पर सवार हुए और इसकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्‍तार से जाना। इससे पहले सोमवार को उन्होंने टोक्‍यो में अपने जापानी समकक्ष ताकेशी लवेया से मुलाकात की।

उन्‍होंने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान वैश्विक संबंधों पर चर्चा की। वहीं क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा में भागीदारी के मुद्दों समेत जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर भी चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि राजनात सिंह जापान व दक्षिण कोरिया के पांच दिवसीय विदेश दौरे पर हैं। वे आज सियोल जाएंगे।

Seema Sharma

Advertising