मेरा भरोसा पक्का, दुनिया की कितनी बड़ी ताकत हो वो भारत माता का शीश नहीं झुका सकती: राजनाथ सिंह

Saturday, Apr 23, 2022 - 03:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: 1971 के युद्ध के दिग्गजों के सम्मान समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस बार इंडो-चाइना के टकराव के समय मैंने अपने सेना के शौर्य और पराक्रम को देखा और मेरा भरोसा पक्का हो गया कि दुनिया की कितनी बड़ी ताकत हो वो भारत माता की शीश को नहीं झुका सकती है।

यह भारत का सौभाग्य है कि जहां हमारे पास 15 लाख सक्रिय सेना में काम कर रहे सैनिक है वहीं पूर्व सैनिकों की संख्या करीब इसका दुगना है। जहां सक्रिय सैनिक भारत की ताकत है, वहां वेटरेंस उस ताकत के साथ हमेशा खड़ी रहने वाली प्रेरणा है।   
 

उन्होंने कहा कि आप सब जानते ही है कि पिछले साल ही हमने 1971 के युद्ध का ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ मनाया। पूरे देश में 1971 की लड़ाई का क्या महत्व है वह मैं आज यहां दोहराना नहीं चाहता क्योंकि उससे आप सब अच्छी तरह परिचित है। मगर 1971 की लड़ाई ने भारत को एक strategic Advantage दी है।
 

भारत-बांग्लादेश सीमा पर शांति और स्थिरता के कारण और केन्द्र और राज्य सरकारों में आए बेहतर तालमेल का ही परिणाम रहा है कि आज पूर्वोत्तर भारत में शांति और विकास का एक नया दौर प्रारंभ हो चुका है।

Anu Malhotra

Advertising