राजनाथ ने लिया वरदा से निपटने की तैयारियों का जायजा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 13, 2016 - 05:46 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने चक्रवाती तूफान वरदा से प्रभावित तमिलनाडु में अंतरमंत्रालयीय केंद्रीय समिति को भेजने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। सिंह ने तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में तूफान के बाद राहत अभियानों का जायजा लेने के लिए यहां उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने तमिलनाडु सरकार की ओर से अनुरोध पत्र मिलते ही अंतरमंत्रालयीय समिति को वहां भेजने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया।
 

 सिंह ने इस प्राकृतिक आपदा से निपटने में केंद्र एवं राज्य की एजेंसियों की तैयारियों पर संतोष जताया जिससे हताहत होने वालों की संया कम रही है। राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल ने सूचित किया कि तमिलनाडु में 29 नौकाओं के साथ बल के 268 बचावकर्मियों की आठ टीमें तैनात की गयीं। इसके अलावा 15 नौकाओं और 108 बचावकर्मियों की तीन टीमें राजधानी चेन्नई भेजी गयीं हैं। चेन्नई हवाईअड्डे पर सुबह से विमानों का संचालन शुरू हो गया। बल की टीमें तूफान के कारण सड़कों पर जमा अवरोधों को हटाने के काम में लगी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News