बालाकोट में आतंकियों के सक्रिय होने पर बोले राजनाथ सिंह- सेना फिर तबाह करने के लिए तैयार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 01:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बालाकोट के फिर सक्रिय होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भारतीय सुरक्षा बल हर स्थिति का सामना करने को तैयार है। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों के फिर सक्रिय होने की बात कहने के दो दिन बाद सिंह ने यह बयान दिया है। 

PunjabKesari

रक्षा मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि चिंता ना करें, आतंकी कैम्पों को दोबारा तबाह करने के लिए सेना तैयार है। हमारी सेना, वायुसेना और नौसेना ने अब तक कई आतंकी साजिशों को ध्वस्त किया है। रावत ने सोमवार को कहा था कि पाकिस्तान ने बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों को फिर सक्रिय कर दिया है और करीब 500 घुसपैठिए भारत में घुसने की फिराक में हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि इस साल, फरवरी में पाकिस्तान स्थिति जैश-ए-मोहम्मद ने कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के जवानों के काफिले को निशाना बनाया था। इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसकी जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में घुस बालाकोट में जैश के आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News