राजनाथ ने की राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड की समीक्षा

Wednesday, Aug 31, 2016 - 08:12 PM (IST)

नई दिल्ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड (नेटग्रिड) की देश और विदेशों से जुड़े अपराधों की जांच में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है। सिंह ने आज यहा बैठक में नेटग्रिड के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नेटग्रिड को जांच के लिए एजेंसियों की मदद के लिए अत्याधुनिक और स्वदेशी प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर जोर देना चाहिए। 
 
बैठक में मौजूद विशेषज्ञों ने गृह मंत्री को नेटग्रिड द्वारा इस्तेमाल में लाई जाने वाली नवीनतम प्रौद्योगिकी और प्रणालियों से भी अवगत कराया। सिंह ने कहा कि जटिल मामलों के शीघ्र समाधान के लिए नेटग्रिड को प्रतिभाशाली लोगों की सेना लेनी चाहिए और मजबूत सुरक्षा फ्रेमवर्क बनाना चाहिए। बैठक में गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर, गृह सचिव राजीव महार्षि और मत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। 
Advertising