पश्चिम बंगाल में बोले राजनाथ, तकनीक के जरिए अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को करेंगे सील

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 06:35 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार बांग्लादेश से लगती पश्चिम बंगाल और असम की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करेगी। सिंह ने यहां अलीपुरद्वार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि बांग्लादेशी अवैध तरीके से पश्चिम बंगाल में घुसे रहे हैं।

राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र ने पश्चिम बंगाल सरकार से बांग्लादेश के सात लगती सीमा को सील करने के लिए बाड़ लगाने के वास्ते जमीन मांगी थी, लेकिन राज्य सरकार ने अभी जमीन नहीं दी है। सिंह ने कहा, अब हमने बांग्लादेश से लगती दोनों अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन के जरिए सील करने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। यह कदम घुसपैठ रोकने के साथ ही तस्करी को भी रोकेगा तथा पश्चिम बंगाल के जनसांख्यिकीय परिदृश्य बदलने के बीच देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा।

राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा, रिकॉर्ड के मुताबिक, सबसे ज्यादा हिंसा पश्चिम बंगाल में हुई है। उनके शासन में मां, माटी और मानुष कोई सुरक्षित नहीं है। गृह मंत्री ने कहा कि राज्य में करीब 100 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है और इसमें संलिप्तता वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने, पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा खत्म होनी चाहिए और इसके लिए बंगाल में 2021 में भाजपा का मुख्यमंत्री होना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News