राजनाथ ने BSF के DG को दिए निर्देश, पाक की बर्बरता का भारत लेगा बदला!

Friday, Sep 21, 2018 - 08:32 AM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम द्वारा जम्मू के आर.एस. पुरा सैक्टर में कायरतापूर्ण हमले में बी.एस.एफ. जवान की मौत और शव से बर्बरता करने के मामले पर भारत सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। बी.एस.एफ जवान से पाकिस्तान की बर्बरता से देश में गुस्सा है। आम लोगों के साथ-साथ तमाम राजनीतिक दल मोदी सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ  कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

देशभर में बढ़ते गुस्से के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बी.एस. एफ . के डी.जी. से इस मामले पर बात की है और जरूरी कार्रवाई का निर्देश दिया है। बी.एस. एफ जवान की हत्या पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि यह एक क्रूर हमला है। बी.एस.एफ . ने इस पर संज्ञान लिया है। हम भी इस मामले को पाकिस्तान के साथ उचित तरीके से उठाएंगे। 

पाकिस्तान की कायराना हरकत : शाहनवाज हुसैन
बी.एस.एफ. के जवान की हत्या और इमरान खान की चिट्ठी पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ऐसी कायराना हरकतों का भारत ने पहले भी जवाब दिया है, इसका भी माकूल जवाब मिलेगा। पाकिस्तान के हर सवाल का जवाब देने के लिए हमारी सेना सक्षम है।

Seema Sharma

Advertising