कल यूपी में राजनाथ-नितिन गडकरी, देंगे 1 लाख करोड़ की सौगात

Wednesday, Mar 06, 2019 - 07:13 PM (IST)

नई दिल्लीः गृहमंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन, राजामर्ग तथा गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी उत्तर प्रदेश को एक लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। सिंह तथा गडकरी गुरुवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक लाख करोड रुपए से ज्यादा की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

इनमें कई सड़कें राज्य के विभिन्न इलाकों से राजधानी लखनऊ को जोडेंगी और सड़क मार्ग को और सुगम बनाया जाएगा। इस दौरान दो हजार करोड रुपए की नमामि गंगे से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जाएगा। नमामि गंगे के तहत गढमुक्तेश्वर, बुलंदशहर तथा कन्नौज में गंदे पानी को साफ करने वाले संयंत्रों के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी।

सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर लखनऊ सुल्तानपुर खंड पर चार लेन की सड़क परियोजना की शुरुआत की जाएगी। इसके साथ ही लखनऊ और कानपुर के बीच एक्सप्रेस की आधरशिला भी रखी जाएगी।

Yaspal

Advertising