बेटे की चाह में हैवान बनी मां: 2 महीने की मासूम बेटी को झूले से उठाया और पानी... फिर जो हुआ सुनकर कांप जाएगी रूह
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 01:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क। गुजरात के राजकोट जिले से एक बेहद दर्दनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक महिला पर अपनी ही दो महीने की मासूम बेटी की हत्या का आरोप है। पुलिस के मुताबिक महिला ने यह खौफनाक कदम सिर्फ इसलिए उठाया क्योंकि वह अगली संतान के रूप में बेटा चाहती थी। यह मामला तीन महीने पुराना है जिसका खुलासा तब हुआ जब महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पति के काम पर जाने के बाद हुई वारदात
रिपोर्ट के अनुसार यह घटना कोटडा सांगाणी पुलिस स्टेशन क्षेत्र की है। आरोपी महिला का नाम मुस्कान कयानी है और उसके पति का नाम साजिद है। दंपति की दो बेटियां थीं- छह साल की नुरीना और दो महीने की आयशा।
घटना वाले दिन साजिद सुबह काम पर चले गए थे। शाम को मुस्कान ने उन्हें फोन कर बताया कि उनकी दो महीने की बेटी आयशा झूले से गायब है। साजिद ने तुरंत अपने माता-पिता को घर भेजा जिन्होंने घर पहुंचकर देखा कि मासूम आयशा रसोई के पानी के टैंक में मृत पड़ी है। बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बच्ची को दफना दिया गया।
यह भी पढ़ें: शर्मनाक! रास्ते में लेक्चरर पति ने की हैवानियत, कपड़े फाड़कर पत्नी को निर्वस्त्र घुमाया फिर गैर मर्द से...
ऐसे सामने आई सच्चाई
कुछ दिनों बाद साजिद को अपनी पत्नी पर शक हुआ और उन्होंने उसे उसके मायके भेज दिया। कुछ समय बाद मुस्कान के भाई मोहसिन ने साजिद को फोन कर बताया कि मुस्कान ने खुद यह कबूल किया है कि उसने आयशा को पानी में डुबोकर मारा था। मोहसिन की पत्नी ने भी इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर साजिद को यही जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: 23 साल की दुल्हन ने 25 पुरुषों के साथ मनाई सुहागरात, फिर उस रात ‘मैं आ रही हूं’ कहकर सबको...
पुलिस ने दर्ज किया केस
शुरुआत में साजिद ने पुलिस को इस बारे में कुछ नहीं बताया और तलाक की प्रक्रिया शुरू कर दी। लेकिन जब मुस्कान ने खुद साजिद पर बेटी की मौत का आरोप लगाया तब साजिद ने हिम्मत कर पूरा सच पुलिस को बताया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में साजिद के आरोप सही पाए। अब पुलिस ने मुस्कान कयानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।