राजीव गांधी हत्याकांड : उम्रकैद की सजा काट रही नलिनी को मिला 30 दिनों का परोल

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2019 - 08:57 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या मामले में दोषी नलिनी श्रीहरन को मद्रास हाईकोर्ट से 30 दिन की परोल मिली है। नलिनी ने अपनी बेटी की शादी के लि हाईकोर्ट से छह महीने की परोल मांगी थी। लेकिन शुक्रवार को हाईकोर्ट ने उनकी याचिका का निस्तारण करते हुए उनका एक महीने का परोल मंजूर किया है। बता दें कि राजीव गांधी हत्याकांड में नलिनी उम्रकैद की सजा काट रही हैं।
PunjabKesari
बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने में मद्रास हाईकोर्ट ने राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी नलिनी की एक याचिका पर तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया था। इस याचिका में अनुरोध किया गया था कि उसे अपनी बेटी की शादी के मद्देनजर छह महीने के साधारण अवकाश की उसकी याचिका पर दलील पेश करने के लिए व्यक्तिगत रूप से पक्ष रखने दिया जाए।

उल्लेखनीय है कि नलिनी को राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी ठहराया गया था और मौत की सजा सुनाई गयी थी। बाद में सजा को उम्रकैद में बदल दिया गया था। इस मामले में छह अन्य लोग भी उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News