रजनीकांत मिश्रा बने BSF प्रमुख, एस एस देसवाल SSB का नेतृत्व करेंगे

Friday, Sep 28, 2018 - 12:01 AM (IST)

नई दिल्ली: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रजनीकांत मिश्रा और एस एस देसवाल को गुरुवार को क्रमश: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई। मिश्रा 1984 बैच के उत्तर प्रदेश काडर के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में एसएसबी के प्रमुख है। कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार मिश्रा 31 अगस्त 2019 को सेवानिवृत्त होने तक बीएसएफ की अगुवाई करेंगे।

बीएसएफ के निवर्तमान महानिदेशक के के शर्मा इस माह के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। देसवाल 1984 बैच के हरियाणा काडर के आईपीएस अधिकारी हैं। देसवाल 31 अगस्त 2019 को सेवानिवृत्त होने तक एसएसबी प्रमुख का दायित्व संभालेंगे। बीएसएफ के करीब दो लाख कर्मी हैं और यह बल पाकिस्तान एवं बांग्लादेश से लगने वाली भारतीय सीमाओं की रक्षा करता है। एसएसबी के करीब 90 हजार कर्मी है और यह बल नेपाल एवं बांग्लादेश से लगने वाली भारतीय सीमाओं की रक्षा करता है।

shukdev

Advertising