राजेंद्र पाल गौतम का इस्तीफा मंजूरी के लिए राष्ट्रपति को भेजा गया : सूत्र

Monday, Oct 10, 2022 - 06:30 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का इस्तीफा उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को मंजूरी के लिए भेजा है। वहीं, उपराज्यपाल ने इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए आगे भेज दिया है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। गौतम ने धर्मांतरण कार्यक्रम में उपस्थिति को लेकर हुए विवाद के बीच रविवार को अरविंद केजरीवाल नीत मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। कार्यक्रम में कथित तौर पर हिंदू देवताओं की निंदा की गई थी। उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि गौतम का इस्तीफा प्राप्त हुआ है और इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया है।

मंत्री के तौर पर गौतम के पास समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग का जिम्मा था। वह सीमापुरी से विधायक हैं। गौतम ने कहा था कि वह मंत्री पद से इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं ताकि उनकी वजह से उनके नेता केजरीवाल व आम आदमी पार्टी पर कोई आंच नहीं आए। गौतम का उत्तराधिकारी भी दलित समुदाय से होगा। अंबेडकर नगर के विधायक अजय दत्त, कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार और करोल बाग के विधायक विशेष रवि का नाम इस पद के लिए सबसे आगे चल रहा है।

Yaspal

Advertising