राजीव राय भटनागर बने CRPF के नए डीजी

Wednesday, Apr 26, 2017 - 07:11 PM (IST)

नई दिल्ली: हाल ही में बड़ा नक्‍सली हमला झेलने वाली केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को नया मुखिया मिल गया है। केंद्र सरकार ने बुधवार को वर्ष 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी, राजीव राय भटनागर को सीआरपीएफ का डीजी नियुक्‍त किया है। भटनागर एनसीबी के डायरेक्‍टर-जनरल पद पर तैनात रहे हैं। सीआरपीएफ के अलावा इंडो-तिब्‍बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक पद पर 1983 बैच के आरके पचनंदा को नियुक्‍त किया गया है। वह पश्चिम बंगाल कैडर के अधिकारी हैं।


छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में 25 सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने की कड़ी निंदा की गई थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि भाजपा सरकार के पास नक्सलियों से लडऩे के लिए कोई नीति, योजना और दिशा नहीं है।कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक पद का फरवरी 2017 से रिक्त होने और राष्ट्रीय जांच एजेंसी के प्रमुख का कार्यकाल दूसरी बार बढ़ाये जाने की ओर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा था कि सीआरपीएफ के डीजी का पद फरवरी 2017 से खाली है। एनआई के मुखिया दूसरे एक्सटेंशन पर हैं।

 

Advertising