राजधानी एक्सप्रेस बनेगी हाईटेक, बदलेगी सूरत

Thursday, Nov 30, 2017 - 10:59 PM (IST)

नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। रेलवे अब राजधानी एक्सप्रेस को हाईटेक बनाने पर काम कर रहा है। ट्रेन की बोगियों में कई नई सुविधांए यात्रियों को जल्द मिलने लगेगी। रेलवे की योजना ट्रेन की शक्ल सूरत पूरी तरह के साथ बदलने की है। आगे की सलाईडस में जानिए किस तरह की होगी नई राजधानी एक्सप्रैस.... 

बोगियों के अंदर के हिस्से को आकर्षित रंगों के साथ पेंट किया जाएगा। 
पूरी ट्रेन में रोशनी के लिए एलईडी लाईट्स का प्रयोग किया जाएगा। 
ट्रेन में सीसीटीवी भी लगा होगा। कैमरा दरवाजे और गलियारे के पास लगा होगा। 
टॉयलेट को आधुनिक बनाया जाएगा
फास्ट एसी के यात्रियों को कंबल कवर के साथ दिया जाएगा, जाने और आने के वक्त ट्रेन के कंबल का कवर अलग अलग रंग का होगा। 
रात के अंधेरे में भी यात्री अपने बर्थ को पहचान सके, इसके लिए नाइट इंडीकेटर लगाए जाएंगे। साथ ही फास्ट एसी में अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढ़ियों की सुविधा भी रहेगी। 

Advertising