'तुम काले हो', बाेलकर छोड़ गई पत्नी, अब पति ने काेर्ट में जाकर मांगा न्याय

Saturday, Mar 13, 2021 - 12:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक पति अपनी पत्नी के हाथों इस कदर प्रताड़ित हुआ कि उसे कोर्ट से मदद मांगनी पड़ी। पति का आरोप है कि रंग काला होने के चलते  पत्नी उसे मानसिक, आर्थिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। इतनी ही नहीं पत्नी कहती है कि 'तुम काले हो, मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकती'।

 

बंगाल बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक शुरू, शाह समते कई दिग्गजों के बीच उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा 
 

जानकारी के अनुसार श्रीविजयनगर के वार्ड 6 में रहने वाले सुमित ने कोर्ट के जरिये अब पुलिस में पत्नी के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। सुमित ने बताया कि उसकी शादी 2019 में सुमरती से हुई थी और अब दोनों के एक बेटी भी। आरोप है कि शुरुआत में सब ठीक था लेकिन बाद में पत्नी ने उसके काले रंग पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। सुमित ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी कहती है कि ‘तुम काले हो, मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकती।

 

ब्रिटेन की राजदूत कैरोलिन विल्सन के लेख पर क्यों भड़का ड्रैगन?
 

सुमित ने आगे बताया कि उसकी पत्नी ने दुर्घटनाग्रस्त अपने भाई का इलाज करवाने के लिए 50 हजार रुपए उससे लिए थे। उसके ससुराल वालाें द्वारा उक्त रुपए भी लाैटाने से इनकार कर दिया। आरोप है कि पिछले महीने सुमरती ने अपने पिता कृष्णलाल और दो भाईयों को घर बुलाया और अपने पति के खाने में शीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। पिता और भाई की मदद से पत्नी ने सुमित के हाथ-पैर बांधकर मारपीट करना शुरू कर दिया। चीखें सुनकर पड़ोसी पहुंचे और उन्होंने सुमित की जान बचाई।

 

नागपुर में लॉकडाउन से पहले सब्जी खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, मजाक बनी सोशल डिस्टेंसिंग
 

 पूरी घटना के बाद पत्नी घर से 25000 रुपये और जेवर लेकर चली गई।  सुमित का कहना है कि शादी के समय से ही उसकी पत्नी उसका रंग काला बताकर उसके साथ घर बसाने से इंकार कर रही है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

vasudha

Advertising