राजस्थान: मजदूरों की मांग पूरी नहीं होने पर तेज होगा आंदोलन

Tuesday, Jul 31, 2018 - 12:58 AM (IST)

झुंझुनूं : राजस्थान में झुंझुनूं जिले के खेतड़ी नगर स्थित हिन्दुस्थान कॉपर लिमिटेड (केसीसी) में कार्य कर रही निजी कंपनी एसएमएस के मजदूरों का विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार 14वें दिन भी धरना जारी रहा। पुलिस एवं प्रशासन के आलाधिकारियों के श्रमिक संघ एवं एसएमएस कंपनी प्रबंधन के बीच रविवार को सुलह कराने के प्रयास ठेकाकर्मियों के अपनी मांगों पर अड़े रहने से विफल रहे। केसीसी प्रोजेक्ट के मुख्य गेट के सामने धरना दे रहे श्रमिकों से सुबह बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) नेता कर्मवीर ने मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मजूदरों को उनका हक मिलना चाहिए, अगर मजदूरों के हक को दबाया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मजदूरों की मांग को लेकर गत शुक्रवार को क्षेत्रीय श्रम आयुक्त (केंद्रीय) जयपुर में केसीसी प्रशासन, एसएमएस कंपनी प्रबंधक, ठेका मजदूरों के बीच वार्ता हुइ थी जिसमें दोनों पक्ष के बीच समझौता कर कार्य पर जाने की बात कही थी। ठेकाकर्मियों ने टीसीएल एमएमपीएल कंपनी द्वारा मिलने वाले वेतन का 20 प्रतिशत बढ़ा कर, सालाना एग्रीमेंट, इंक्रीमेंट, समय पर वेतन मजदूरों को जोईङ्क्षनग लेटर, सीएल, मेडिकल छुट्टियां, कंपनी में स्थानिय लोगों को रोजगार देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर गत अठारह जुलाई से कार्य का बहिष्कार कर रखा है। जिसके चलते केसीसी प्रोजेक्ट को करीब सात करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। खेतड़ी कॉपर काप्लेक्स को मजदूरों की हड़ताल होने से प्रतिदिन करीब 50 लाख रुपयों का नुक्सान उठाना पड़ रहा है। 

shukdev

Advertising